Assembly elections are due in Delhi on 8 February… After the announcement of the dates for the elections, the major political parties are busy making their own strategies. Political parties are not losing any opportunity to target opponents, while a strategy is being made to surround the top leaders of the opposition parties in the election. Plans to field Kapil Mishra, who later joined BJP, against Chief Minister Arvind Kejriwal from New Delhi assembly constituency Land.
दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं...चुनाव के लिए तारीखों के ऐलान के बाद प्रमुख राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं। राजनीतिक दल विरोधियों पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं गंवा रहे हैं, तो साथ ही विरोधी दलों के शीर्ष नेताओं को चुनाव में घेरने की रणनीति भी बनाई जा रही है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी दिल्ली के पूर्व मंत्री और AAP से बगावत करने के बाद बीजेपी में शामिल होने वाले कपिल मिश्रा को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारने की योजना बना रही है।
#DelhiElection #DelhiAssemblyElection20202